Wednesday, 29 December 2021

बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी। पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल !


एक एक्टर, एक राइटर और एक होस्ट होने के साथ साथ मिलिंद गुणाजी एक उम्दा फोटोग्राफर भी है इस बात का जिक्र उन्होंने बहुत बार किया हैं । मिलिंद के पास उनके द्वारा निकाले गए 2 से 3 हजार अद्भुत चिड़ियों के फोटोज का कलेक्शन हैं। जिसकी प्रदर्शनी शायद बहुत ही जल्द मिलिंद करे।  हाल ही में सिंधुदुर्ग में बेटे के शादी और मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद मिलिंद वापस अपने काम पर लौट आये हैं । लेकिन इस बार उनका ये काम उनका जुनून हैं।


जी हाँ पर्यावरण संरक्षण और पक्षी बचाओ जैसे नेक कॉज से मिलिंद हमेशा जुड़े रहते हैं। और जहाँ क्यूरेटेड 100 पक्षियों की खूबसूरत फोटोग्राफी की प्रदर्शनी वो भी एक सामाजिक संदेश के साथ हो तो मिलिंद जरूर वहाँ पहुँचते हैं । तभी तो मुकेश पारपियानी-क्यूरेटेड 100 चुनिंदा फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा के खजाने से रखी फोटो प्रदर्शनी ‘ बर्ड्स एज़ मैसेंजर ऑफ़ पीस ‘ के इस खास प्रदर्शनी में मिलिंद गुणाजी ने भाग लिया। मिलिंद कहते हैं कि " मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा हैं । मेरे पिताजी ने मुझे बचपन मे ही तीन ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया था। उनका कहना था कि मेरी फ्रेमिंग बहुत कमाल की हैं। जब मैं महाराष्ट्र के खूबसूरत किलों और पर्यटक स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए जाता था तब मैंने बहुत तस्वीरें कैप्चर की । एक बार मैं अपने शो भटकान्ति के शूट के लिए अलीबाग के कोलाबा किले के खोज के दौरान जान बचते बचा, तब हाई टाइड के चलते मै लगभग डूबते डूबते बचा जो मेरी जिंदगी का बहुत डरावना पल था । "


आपको बता दे कि मिलिंद गुणाजी अनीस बज्मी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2', राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'हिट', ब्रूस ली के हमशक्ल और अली फजल के साथ 'विंग्स ऑफ गोल्ड' ,अजय देवगन के साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही होगी और एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक वेब सीरीज कर रहे हैं । इसके साथ साथ वे महाराष्ट्र सरकार के वन और वन्यजीव के ब्रांड एंबेसडर  भी रह चुके हैं। मिलिंद महाराष्ट्र  टूरिज्म के कमिटी मेंबर में हैं जहाँ वो पर्यटन और फोर्ट (किला) के विकास में भी अद्भुत भूमिका निभाते हैं ।

Friday, 24 December 2021

OMG ! Actress Urvashi Sharma effortlessly lifts 80 kilos! Video Goes Viral on Social Media


 Actress Urvashi Sharma, wife of actor-producer Sachiin Joshi, is sweating it out at the gym. And how!  
A mother, a wife, and a Beauty Queen, Urvashi's choice is to keep herself fit during the pandemic.


Urvashi keeps surprising the fans with her fitness posts on social media.
Recently, a post of Urvashi is creating a sensation online where the actress is seen lifting 80 kg weight on a squat rack with efffortless ease.

In the past, Urvashi also created a stir when she appeared in the television show Amma, where she essayed the central character. But the actress has always prioritised family over glitz and glam and is the driving force behind the social initiatives of Big Brother Foundation. Apart from this, fitness is on Urvashi's priority list. Like Urvashi, there is Bollywood sensation Malaika Arora who maintains her daily health routine while balancing everything.  Malaika also sweats for hours in the gym to maintain her body and soul. Although Malaika is older than Urvashi in both age and experience, the answer to both these hot bods is fitness, and perhaps taking Urvashi and Malaika as their inspiration, today's young brigade will also start considering fitness as an integral part of their daily life.

Thursday, 23 December 2021

काळा घोडा कला महोत्सवाचे पंख आणखी विस्तारणार



मुंबईच्या इतिहासात काळा घोडा कला महोत्सवाचे खूपच महत्वाचे स्थान आहे. विविध कलांचा अनोखा मेळ घालणारा काळा घोडा फोस्टीव्हल पुढील वर्षीच्या फेब्रुवारी महिन्यात आणखी भव्य स्वरुपात आणि मोठ्या विस्तारात आयोजित केला जाणार आहे. काळा घोड्यातील रस्त्यांचे रुपांतर एका जत्रेत होईल आणि प्रत्येकाचे मनोरंजन होईल यात शंका नाही. कला, संस्कृती, वारसा, नाटक, गाणे आणि नृत्याची रेलचेल असलेला हा फेस्टीव्हल तुमची वाट पाहाणार आहे. तेव्हा तुम्ही तयार व्हा काळ्या घोड्याच्या पंखावर स्वार होऊन कलेच्या नव्या सफरीचे साक्षीदार होण्यासाठी.गेल्या वर्षी कोरोनामुळे संपूर्ण जग बंद झाले होते. मात्र काळा घोडा फेस्टीव्हलमध्ये खंड पडला नाही. आधुनिक तंत्रज्ञानाचा वापर करीत जगातील सर्वात मोठ्या बहुसांस्कृतिक महोत्सवांपैकी एक असलेला काळा घोडा आर्ट फेस्टिव्हल (KGAF) त्याच्या डिजिटल अवतारासह जागतिक झाला होता आणि नऊ दिवसांमध्ये ७० हून अधिक ऑनलाइन कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले होते. आता फेब्रुवारी २०२२ मध्ये काळा घोडा आर्ट फेस्टीव्हल KGAF एका नव्या  'उडान' थीमसह समोर येणार आहे.१०० वर्षे जुनी हेरिटेज इमारत – छत्रपती शिवाजी महाराज वास्तू संग्रहालय (पूर्वीचे प्रिन्स ऑफ वेल्स म्युझियम) ज्यात बाल संग्रहालय, कुमारस्वामी हॉल, अॅम्फीथिएटर, लॉन आणि काही ठिकाणे आहेत, यासह ९ दिवस मुख्य ठिकाणांवर या महोत्सवाचे आयोजन केले जाते. यात सुंदर मैदानी जागा; मॅक्स म्युलर भवन – ज्यामध्ये कला आणि वास्तुकला, NGMA ऑडिटोरियम, हॉर्निमन सर्कल गार्डन, किताब खाना, या भागातील रस्ते आणि काळा घोडा परिसरात महोत्सव आयोजित केला जातो. या वर्षी रस्त्यांवर स्टॉल्स उभारले जाणार नसल्याने ग्राउंड इंस्टॉलेशन्स अत्यल्प आहेत. यात उडान या थीमला अनुसरून, डेकोर लाइटिंगने भरलेले बहुतेक एरियल व्हिज्युअल आर्ट्स इंस्टॉलेशन्स असतील.  काही इमारतींच्या दर्शनी भागावर भित्तीचित्रे रंगवली गेली आहेत. KGAF यावर काम करीत असून ही भित्तीचित्रे या नियमित परिसराच्या पलीकडेही असणार आहेत.कोविड प्रोटोकॉल लक्षात घेऊन,  वॉक-इन टाळण्यासाठी नोंदणी आवश्यक करण्यात आली आहे. तसेच सामाजिक अंतर कायम ठेवणेही आवश्यक आहे. दुहेरी लसीकरण प्रमाणपत्रे तपासून प्रवेश दिला जाणार असून  पालकांसोबत प्रवास करणाऱ्या मुलांसाठी आरोग्य सेतू अॅप तपासले जाईल. काळा घोडा फेस्टीव्हलमध्ये कार्यशाळा, हेरिटेज वॉक आणि पथनाट्य तसेच व्हिज्युअल आर्ट इन्स्टॉलेशन, साहित्य, नाट्य, सिनेमा, संगीत आणि नृत्य कार्यक्रम आयोजित केले जाणार आहेत.KGAF ने नेहमीच अभूतपूर्व गर्दी खेचली आहे. या कला महोत्सवात आयोजित केले जाणारे सर्व कार्यक्रम विनामूल्य आहेत. कार्यक्रमस्थळी प्रवेश करणाऱ्या प्रत्येक व्यक्तीची नोंदणी केली जाणार आहे.काळा घोडा आर्ट फेस्टिव्हलद्वारे उभ्या राहाणाऱ्या निधीतून  UNESCO पुरस्कार प्राप्त मुलजी जेठा फाउंटन, K.E सिनेगॉग आणि बोमनजी होर्मर्जी क्लॉक टॉवर यांसारख्या पुनर्संचयित प्रकल्पांसह परिसरातील आणि आसपासच्या इमारती आणि वारसा स्मारकांच्या पुनर्संचयनासाठी अतिरिक्त निधी वापरला जाणार आहे.काळा घोडा कला महोत्सवाबाबत माहिती देताना KGAF च्या संचालिका वृंदा मिलर यांनी सांगितले, "मुंबईतील काळा घोडा कला महोत्सवाचे हे २३ वे वर्ष आहे. कला आणि संस्कृती त्याच्या उत्कृष्ट स्वरुपात साजरी करताना आम्हाला आनंद होत आहे. आमचे भागीदार आणि सहयोगी पुन्हा एकदा कला महोत्सवाच्या देखण्या सादरीकरणासाठी आमच्याशी हातमिळवणी करत आहेत. कला महोत्सव नेमीप्रमाणेच तेजस्वी राहाणार असून गर्दी टाळण्यासाठी आणि कोविड प्रोटोकॉलचे पालन करण्यासाठी, आम्ही एरियल इन्स्टॉलेशनवर जास्त भर देणार असून ग्राउंड इव्हेंट्सवर कमी लक्ष केंद्रित करणार आहोत. यंदाही काळा घोडा आर्ट कार्ट (KGAK) ने बाजारपेठेला सुरुवात केली जाणार असली तरी यंदाही स्टॉल आभासी असणार आहेत. आर्ट कार्ट १० डिसेंबरपासून वर्षभर सुरू राहाणार आहे."

Friday, 10 December 2021

Esha Deol bags Iconic Perfect Achiever Actor-Producer Award

Actor Esha Deol Takhtani, who has proved her mettle of being the chip off the old block  became producer this year with  short film Ek Dua where she was the lead actor as well.



This besides her latest web show on Hotstar titled Rudra: The Edge of Darkness, alongside Ajay Devgn. While the web show is slated to release in early 2022, Esha has bagged the Iconic Perfect Achievers' Award as Actor-Producer for her award-winning performance in Ek Dua.

Says Dr Khooshi Gurubhai, Editor, Perfect Woman Magazine, the driving force behind the awards, "Esha chose a film that brought to light the evils of gender discrimination and skewed gender dynamics that affect Indian families. We are proud of her as an actor, and more proud that she chose such a subject. She truly deserves this award."

More power to Esha!

Friday, 3 December 2021

डॉ गीत एस . ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति



मुंबई। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ गीत एस. ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी असोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति  केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले के द्वारा की गई है। इस दौरान किशोर मासूम, राजेन्द्र जाधव,डॉ संतोष पांडे, सुरेश गुड़से,घनश्याम चिरनकर आदि मौजूद रहे।
 बता दे डॉ गीत  एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है।  डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह  भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने  डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत  एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में  खुशी का माहौल है।

Thursday, 2 December 2021

एक फोन कॉल से हुए राज़ी, एक्टर कबीर बेदी ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए तय किया 8 घण्टे का रोज़ाना सफर !


अपने वक्त के सफल अभिनेता और हैंडसम हंक कबीर बेदी का जलवा 75 साल की उम्र में भी बरकरार हैं। वेब सीरीज़ हो या फिल्म हो, कबीर बेदी की मौजूदगी अपने आप मे खास हैं और उनके चाहनेवालों की दुआएं भी उनके साथ हैं।




बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अदाकारी का लोहा मनवा चुके कबीर बेदी को किसी भी रोल के लिए राजी करना आसान काम नही हैं। लेकिन हाल में एक फिल्म की नरेशन फोन पर ही सुनने के बाद मि.बेदी ने तुरंत हामी भर दी , अब चाहे उस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें घंटो भर ट्रेवल क्यों न करना पड़े।


जी हां, फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल'  के डायरेक्टर देबादित्य बंदोपाध्याय और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अमित बहल ने जब कबीर बेदी को फोन पर कहानी सुनाई, तब उन्हें फिल्म का प्लाट बेहद पसंद आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी।


और शूटिंग के लिए सबसे पहली फ्लाइट लेकर वो सिटी ऑफ जॉय यानि कि कोलकाता पहुँचे जहाँ से 8 घंटे और अंदर जांगीपुर, मुर्शिदाबाद, मोरेगांव,अज़ीमगंज और बेहरामपुर जैसे कोसो दूर लोकेशन पर पहुँचते थे।


हर दिन उसी जोश के साथ सेट पर आते थे जैसे पहले दिन ।सेट पर बाकी स्टार कास्ट उनका खुले दिल से स्वागत करते थे। कबीर बेदी कहते हैं कि " मुझे फिल्म की कहानी ,उसका प्लाट और स्टार कास्ट बहुत अच्छी लगी। इसमें इतने अच्छे अभिनेता हैं जो अपने उम्दा अभिनय से फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जाएंगे ।"


75 साल की उम्र में 150 फिल्में कर चुके, इंडियन , अमेरिकन और इटालियन फिल्मो में तूफानी पारी खेल चुके एक्टर कबीर बेदी की कड़ी मेहनत फिल्म' द जांगीपुर ट्रायल " में भी नजर आएगी।


अगर शूटिंग लोकेशन की बात की जाए तो 'द जांगीपुर ट्रायल' की शूटिंग ऐसी जगहों पर हुई है जहाँ पर आज तक किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग नही की गई हैं। पश्चिम बंगाल से भी 8 घंटे दूर इन खूबसूरत जगहों पर प्रकृति अपनी बाहें पसारे हुए हैं। वहाँ की खूबसूरत हवेलियों और नजारों को डायरेक्टर ने इस फिल्म में कैप्चर किया है । फिल्म की कहानी इतनी दमदार लगी कि शहर से 8 घण्टे लगातार अंदर गांव के तरफ रोजाना सफर करने के बावजूद ये सारे सितारे उत्साहित रहते थे।


फिल्म 'द जांगीपुर ट्रायल' एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं । हर किरदार अपने आप में काफी अहम हैं। हर किसी के तार कहानी से जुड़े हैं । कबीर बेदी के अलावा फिल्म में अहम किरदार में हैं ज़ाकिर हुसैन, जावेद जाफरी जिनके वृजेश हिरजी,कनन अरुणांचल,अमित बहल, इश्तेयाक खान, सुशील पांडे, रवि झंकल, जय उपाध्याय, दीपक काज़ीर, समीक्षा भटनागर, चिराग वोरा, राजेश खट्टर और सताब्दी रॉय।  जो वेस्ट बंगाल में 3 बार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रह चुकी सुपरस्टार ,  और इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।


सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म, गोल्डन एरा में सिंगल थिएटरस में हो रही हलचल को दिखाएगी और वही से पनपे एक मर्डर मिस्ट्री को । जिसे सुलझाने के रोमांचक सफर को जांगीपुर ट्रायल में बखूबी दिखाया जाएगा।

Tuesday, 23 November 2021

CINTAA & CAWT Committees Express Gratitude For MCGM Support





The Executive Committee of Cine & TV Artistes Association (CINTAA) along with trustees of Cine Artistes’ Welfare Trust (CAWT) visited the MCGM HQ to express their  gratitude to MCGM Commissioner Iqbal Singh Chahal  for his support and guidance to help acquire the Occupancy Certificate (OC) for the CINTAA Tower, Andheri West.
Present at the meeting were SVP Manoj Joshi,  Treasurer Abhay Bhargav, Hetal Parmar and Tej Sapru of CINTAA along with Johnny Lever,  Ms. Priti Sapru and Secretary J D Tiwari of CAWT.

Saturday, 13 November 2021

Pooja Bhalekar

 


I started my journey of martial arts from school time as I was never particularly interested in studies and always looked only towards sports activities

I started off with Yoga and then my interest shifted on to being an athlete, 100 meters’ sprint, high jump, 400 meters hurdles being my forte.

One day i saw some guys practicing kicks and punches, wearing white uniforms and i I got to know that it's a form of martial arts called Taekwondo. . I had an instinctive feeling that this is what my true calling was I i told my family about my decision and especially my mother was really supportive and my martial arts journey kick started.

Yoga helped me with my flexibility whereas my athletic background helped me with my endurance and strength and within a few years i got many recognitions in Taekwondo competitions

Was just focusing on my training day after day and year after year, when one day I got a call from Ram Gopal Varma, who somehow found out about me to ask if i could come to Mumbai to meet him.

That one meeting with him changed my life and made it take a very different turn... RGV is obsessed with Bruce Lee and his philosophy and through Rgv’s understanding of him. I too got hooked onto BRUCE LEE and started learning the particular fighting style of Bruce Lee called JEET KUNE DO to prepare myself for my role in LADKI

No one in the world, ever can be BRUCE LEE but I am thrilled with the opportunity of getting to do the role of BRUCE LEE’S biggest fan in my debut film LADKI

As Bruce Lee himself said, we are all here for a short time in life and the best times of our lives are even more shorter ..Being wise is not only for one to live one’s life in the best way possible, but it is also to live it in a way, what you yourself think is best for you.

It is impossible that any of us can satisfy everyone else around us and actually in the process of trying to do that is, when you will lose your own individuality and your uniqueness.

I consider my body and my fighting skills as my most valued possessions along with my dedication and my perseverance

All these I take them as God or nature given attributes and i worked very hard on making them my strengths.

First time ever on screen, I am getting an opportunity to show my body not just as a sensual female body but in a power equation as much as male action stars like Tiger Shroff, Hrithik Roshan etc and here I have an opportunity to make a style statement on behalf of all like-minded women  

I believe that a woman’s ultimate weapon is being a woman and that includes her sensual quotient and that also is a truest example for the ultimate woman empowerment

Woman empowerment is not about equal opportunities for a woman at work, but it’s also about treating her sensuality with respect and give it it’s due respect.

Through my photos, videos, songs and films, I want to push the limits of my capacity to make powerful weapons out of every part of mine whether it’s my body or my spirit or my skills or my sensuality by applying an intense but extremely disciplined determination.

Lastly I quote the legend himself

“No Limit Should Be Your Limit “

                                          Bruce Lee


Any more details about me, you can visit my website poojabhalekar.com

Wednesday, 5 May 2021

When Culinary Art Meets Music!

 

Renowned chef, chocolatier and cake sculptor Harneet Jolly surprised composer Bickram Ghosh and veteran playback singer Hariharan for their star-studded launch of ‘Ishq – Songs Of Love’, bumping up the larger-than-life celebration with delectable cakes, a beautifully crafted violin made out of chocolate, and edible photo frames fuelling the much needed celebratory emotion post pandemic!

The industry DOYENS including Anupam Kher, Shankar Mahadevan, Sanjeev Kapoor, Roop Kumar Rathod, Kavita Seth, Lesle Lewis, Kaavya Jones, Sandip Soparrkar, Sharbani Mukherjee, Salim Merchant, Akshay Hariharan, Karan Hariharan, Shilpa Rao, Pratibha Singh Baghel, Purbayan Chatterjee, Gurneet Jolly, Anusha Srinivasan Iyer, Yogesh Lakhani among others made their presence felt for the EP launch at Tap, Juhu, where renowned chef, chocolatier and cake sculptor Harneet Jolly’s live sculpture cake added more energy to the musical evening!

“It’s always nice to have your work appreciated, especially when it is coming from the world’s most acknowledged artists. Bollywood is everyone’s fantasy in India. It is bliss to have my work acknowledged here. I have grown up watching these artists. Being artists, even though from different art horizons, they could deeply relate to my art,” avers Chef Harneet Jolly.

On being appreciated by Celebrity Chef Sanjeev Kapoor at the launch, Harneet shares, “It was a grand feeling hearing praises from the top-tier talent in the industry. I had a vision for my sculpture cake and he connected with it. It’s way beyond just the technicalities of it.

It was very reassuring that I am on the right track. We spoke about my cake sculpture, our future plans, and my upcoming book on desserts. I respect Chef Sanjeev ji for holding his legacy for 3 decades and the person he is.”

 

Tuesday, 4 May 2021

फ़्रंटलाइन वर्करों को समर्पित गाने में अनोखे अंदाज़ में नज़र आएंगी रियल ज़िंदगी की डॉक्टर निहारिका!

 



मिस इंडिया यूके वर्ल्डवाइड रनर-अप रहे के अलावा 'मसान', '6-5=2', 'डामाडोल' और जल्द रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'सूर्यवंशी' में काम कर चुकीं अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं.

कम ही लोगों को पता होगा कि अपने ज़माने के मशहूर संगीतकार रहे . पी. नैय्यर की पोती निहारिका असल ज़िंदगी में एक कार्डियोलॉजिस्ट-साइंटिस्ट भी हैं और कोरोना महामारी के दौरान वे कोविड के हज़ारों मरीज़ों का इलाज भी कर चुकी हैं.

उल्लेखनीय है कि निहारिका 18 अप्रैल को अपने जन्मदिन के ख़ास मौके पर अपनी तरह ही कोरोना के अन्य वॉरिअर्स को समर्पित एक गाना लॉन्च करेंगी. अंतर्राष्ट्रीय
स्तर
पर बनी फ़िल्म 'सावित्री वॉरियर्स' में काम कर चुकीं निहारिका कहतीं हैं, "हर महिला किसी वॉरियर से कम नहीं होती है."

ग़ौरतलब है कि इस फ़्रेंच गाने में निहारिका के साथ शम्पा गोपीकृष्ण भी नज़र आएंगे. बेहतरीन अंदाज़ में इस गाने को स्वनिल कुमार ने निर्देशित किया है तो वहीं इसे रिषभ पुथरन मे बड़ी ख़ूबसूरती के साथ फ़िल्माया है. लोगों को जीने और लड़नेके लिए प्रेरित करते इस गाने की धुन पर निहारिका और शम्पा ने लाल परिधानों में अपने हाव-भाव के ज़रिए शक्ति, सशक्तिकरण और कोमलता को दर्शाने की कोशिश की है जो लाल रंग की अपनी अनूठी पहचान
भी है.

दुनिया की कई भाषाओं की फ़िल्मों में काम कर चुकीं कई भाषाओं पर अपना अधिकार रखनेवालीं निहारिका कहतीं हैं, "इस गाने के बोल हमें लोगों की बातों पर ध्यान देने की बजाय अपने दिल की आवाज़ को सुनने के लिए प्रेरित करते हैं. यह गाना ज़िंदगी को अपनी ही धुन में जीने, ख़ुशनुमां यादें बनाने उन्हें सहेजने और हर लम्हे को उन्मुक्त ढंग से जीने की प्रेरणा भी देता है." वे कहती हैं, "ज़िंदगी भले ही आपको मुक्के मारे, लेकिनहमें गिरकर संभलना और संभलकर उठना ही तो सीखना है."

इसे गाने को लेकर निहारिका कहतीं हैं, "मैं इस गाने से ख़ुद को जुड़ा हुआ पाती हूं क्यों यह गाना लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है और इस मुश्क़िल घड़ी में लोगों को लड़ने का हौसला देता है. मेरे लिए डांस अंधेरे में रौशनी के समान है. मैं चाहती हूं कि किसी तरह से मैं भी लोगों की ज़िंदगियोंबको उजालों से भरने में उनकी कोई मदद कर सकूं." वे आगे कहती हैं कि इस महामारी में वैक्सीन, ऑक्सीजन और स्टाफ़ की कमी के बावजूद सभी लोग अपनी तरफ़ से पूरा प्रयास कर रहे हैं.

अपनी अदाओं से लोगों के दिलों को धड़कानेवाली निहारिका कहती हैं, "ये ऐसी आपदा है जिसने लोगों के दिलों को एक-दूसरे के करीब लाना दिया है." नीचे दिये गये वीडियो लिंक में देखें निहारिका का जलवा: